जालंधर, लुधियाना, अमृतसर रेलवे स्टेशन पर बड़ा एक्शन, अब की ये गलती तो...

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 05:33 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): रेलवे में पार्सल के तहत के गलत जानकारी देकर बुकिंग करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डी.आर.एम. सजंय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल द्वारा पार्सल के तहत बुक की जा रही वस्तुओं की निगरानी के लिए पार्सल कार्यालयों में 15 दिनों के लिए एक विशेष पार्सल जांच अभियान शुरू किया गया है। 

यह अभियान  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनु गर्ग की अगुवाई में चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। यह अभियान बुक किये गए पार्सल और लीज पर लिए जाने वाले पार्सल दोनों पर चलाया जा रहा है। इस अभियान में पार्सल कर्मचारी और आर.पी.एफ. जवान द्वारा संयुक्त रूप से पार्सलों की गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान गलत घोषित वस्तु पाए जाने पर यात्री या पार्टी पर रेलवे नियमों के अनुसार उचित कार्यवाही की जा रही है। लुधियाना में गलत घोषित के 4 केस पकड़े गए है, जिसमें रेलवे नियमों के अनुसार पार्टी से जुर्माना वसूल किया गया है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने यात्रियों व पार्सल ग्राहकों से अपील की है कि बुकिंग के समय फॉरवार्डिंग नोट में जिस सामान का जिक्र किया जाता है, वही सामान बुकिंग में होना चाहिए अन्यथा गलत घोषित आइटम अथवा खतरनाक अथवा प्रतिबंधित वस्तुओं का गलत घोषणा प्रस्तुत करने पर उनके खिलाफ रेलवे नियमों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष पार्सल चेकिंग अभियान पूरा होने के बाद भी जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News