लुधियाना में चिकित्सकीय चमत्कार, 80 वर्षीय मरीज के गले से सफलतापूर्वक निकाली गई विशाल गांठ
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 09:13 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): एसपीएस अस्पताल के ईएनटी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. नरेंद्र वर्मा ने 80 वर्षीय मरीज के गले से बनी हुई गांठ निकालने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। अस्पताल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डॉ. नरेंद्र वर्मा ने बताया कि उक्त मरीज को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसके गले और श्वसन नली (वॉइस बॉक्स व विंड पाइप) पर सुप्राग्लॉटिक मास (गांठ/असामान्य वृद्धि) थी, जिसने लगभग 80% वायुमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने के समय मरीज को सांस लेने में बेहद कठिनाई हो रही थी और उसकी ऑक्सीजन का स्तर 70% से नीचे चला गया था। डॉ. वर्मा ने कहा कि सामान्य ट्रेकियोस्टॉमी (जिससे बाहरी निशान और लंबे समय की जटिलताएं हो सकती हैं) की बजाय एसपीएस टीम ने चुनौती स्वीकार की और कोब्लेशन तकनीक (कम तापमान वाली प्लाज़्मा व रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा से टिश्यू हटाने की तकनीक) द्वारा एंडोस्कोपिक रिमूवल किया।
डॉ. जे.पी. शर्मा व डॉ. भावना (एनेस्थीसिया टीम), इंटेंसिविस्ट डॉ. विनय व उनकी टीम तथा समर्पित ओटी स्टाफ के उत्कृष्ट सहयोग से यह जटिल सर्जरी सफल रही। डॉ. वर्मा ने आगे बताया कि इस असाधारण ऑपरेशन का परिणाम भी असाधारण रहा। मात्र 48 घंटों के भीतर मरीज मुस्कुराते हुए अपने घर लौटा, सामान्य सांस, पूरी तरह कार्यशील वॉयस बॉक्स और विंड पाइप के साथ, वह भी बिना किसी निशान या आवाज़ खोए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजदीप सिंह रंधावा, वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग), एसपीएस अस्पताल ने कहा कि 2005 से एसपीएस अस्पताल में हमने कभी भी चुनौतियों से मुंह नहीं मोड़ा है। हमारा लक्ष्य है मरीजों को उन्नत, नैतिक, उच्च गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। यह सफल केस हमारी चिकित्सा विशेषज्ञता, नवीनतम तकनीक और जीवन बचाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में निरंतर नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। यह सब प्रबंध निदेशक जय सिंह के निरंतर मार्गदर्शन और सतगुरु जी के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है, जो हमें हर दिन प्रेरणा देते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here