Ludhiana : रेडीमेड गारमैंट की फैक्ट्री में रेड, मानव तस्करी होने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 07:43 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) :  जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा काकोवाल रोड स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की एक फैक्ट्री में रेड कर 9 मासूमों को बाल मजदूरी की कैद से निजात दिलवाई है। बच्चों में से 8 बिहार और एक नेपाल से संबंधित बताया जा रहा है। मामले को लेकर शिकायतकर्ता यादविंदर सिंह द्वारा इस मामले मे मानव तस्करी जैसे बड़े अपराध होने की आशंका व्यक्त की गई है।

यादविंदर ने दावा किया है कि जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा महिला सामाजिक सुरक्षा एवम बाल अधिकार विभाग के डायरेक्टर सहित बचपन बचाओ आंदोलन को प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि काकोवाल रोड़ स्थित अरमान गारमेंट्स नाम की फैक्ट्री में उनकी टीम द्वारा की गई रेकी दौरान 20 से अधिक बाल मजदूर होने की बात सामने आई थी लेकिन इस बीच आज जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के संचालक द्वारा 10 से अधिक बच्चे से भगा दिए गए हैं। वहीं टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान आजाद करवाए गए कुल 9 बाल मजदूरों में से सबसे छोटे बच्चे की उम्र 8 साल के करीब है, जिनमें से नेपाल राज्य से संबंधित बच्चे काम मिलना मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध की ओर इशारा करता है। 

इस मौके पर रश्मि सैनी जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, डिप्टी डायरेक्टर का फैक्ट्री द्वारका दास, लेबर इंस्पेक्टर रमनदीप शर्मा, मोबिन कुरैशी बाल सुरक्षा अधिकारी, यादविंदर सिंह पंजाब कोऑर्डिनेटर बचपन बचाओ आंदोलन टीम, संदीप सिंह बी.बी. ए.टीम, सहित मानव तस्करी विरोधी पुलिस दस्ते के नौजवान शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News