Workshop में खड़ी सिटी बसों को लेकर रिपोर्ट बनाने के लिए कमिश्नर ने किया कमेटी का गठन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 12:27 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम में कमिश्नर के रूप में शेना अग्रवाल की नियुक्ति के बाद वर्कशॉप में खड़ी सिटी बसों को लेकर कवायद हो गई है, जिनके द्वारा इस मुद्दे पर मंगलवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग के दौरान चर्चा की गई।

इस मीटिंग में शामिल अधिकारियों ने बताया कि कई सालों से वर्कशॉप में खड़ी सिटी बसें कबाड़ का रूप धारण कर चुकी है जिन बसों को चालू या कंडम करने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। जिस पर कमिश्नर द्वारा आर टी ओ के नेतृत्व में कमेटी का गठन करने का फैसला किया गया है।

इस कमेटी में नगर निगम के अलावा पी.आर.टी.सी. के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिन सदस्यों को यह रिपोर्ट बनाने के लिए बोला गया है कि वर्कशॉप में खड़ी सिटी बसें चल सकती हैं या नहीं ।अगर चल सकती हैं तो कितना खर्च होगा और अगर नहीं चल सकती तो उन्हें कंडम करने के लिए क्या पैटर्न अपनाया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News