13 अप्रैल के बाद कम होगा कोरोना वायरस का संकट

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:33 PM (IST)

लुधियाना(नरेश): दुनिया भर में चल रहा कोरोना वायरस का संकट 13 अप्रैल को सूर्य राशि परिवर्तन के साथ ही कम होना शुरू हो जाएगा और 20 मई को राहु के आद्र्रा नक्षत्र में से बाहर निकलते ही कोरोना वायरस का संकट समाप्ति की तरफ बढने लगेगा। लुधियाना के ज्योतिष अंकुश कक्कड़ ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के बढऩे का कारण राहु का मजबूत होना है।
PunjabKesari
राहु इस समय अपनी उच्च राशि में अपने ही नक्षत्र में चल रहे हैं जबकि बीमारियों और नकारात्मक प्रभाव को कम करने बारे गुरु की स्थिति इस समय काफी कमजोर है लिहाजा राहु का प्रभाव बढ़ा हुआ है लेकिन सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा क्योंकि सूर्य इस दौरान मजबूत हो जाएंगे और लोगों की रोक प्रतिरोधक क्षमता भी इससे बढ़ेगी। अंकुश कक्कड़ ने कहा कि पिछले साल 26 दिसम्बर को लगे सूर्य ग्रहण के दौरान ही दुनिया पर संकट के बादल मंडराने लगे थे क्योंकि धनु राशि में 6 ग्रह सूर्य ग्रहण के प्रभाव में आ गए थे और इससे पहले राहु अपने आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके थे। उन्होंने कहा कि राहु वायु तत्व वाली मिथुन राशि में गोचर कर रहे है लिहाजा यह वायरस हवा में ही एक-दूसरे के साथ सम्पर्क में आते ही फैल रहा है लेकिन जैसे ही राहु की स्थिति कमजोर होगी वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा।
PunjabKesari
इस समय सारे ग्रह राहु और केतु के बीच में होने के कारण कालसर्प योग की स्थिति भी बनी हुई है और यह स्थिति भी ज्यादा लम्बी नहीं चलेगी क्योंकि 2 अप्रैल को शाम 3 बजे के बाद चंद्रमा अपनी कर्क राशि में आ जाएंगे और कालसर्प योग टूट जाएगा और इससे भी वायरस का फैलाव रूकेगा। उन्होंने कहा कि भारत की कुंडली वृष लगन की है और इस समय देश पर शनि का महादा चल रही है और शनि भारत की कुंडली में योगाकारक ग्रह है लिहाजा देश में इस बीमारी का ज्यादा प्रभाव नहीं होगा और बीमारी के चलते ज्यादा जानी नुक्सान नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News