IIT में दाखिले का सपना देख रहे छात्र जरुर पढ़ें, इस तारीख को होगा JEE एडवांस्ड Exam

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): देश की 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आई.आई.टी.) में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए अहम सूचना सामने आई है। जे.ई.ई. एडवांस्ड की परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की को सौंपी गई है। छात्रों को पर्याप्त समय देकर बेहतर तैयारी का अवसर देने के उद्देश्य से आई.आई.टी. रुड़की ने परीक्षा से लगभग 5 महीने पहले ही सिलेबस जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आई.आई.टी. में करीब 18,160 सीटों पर प्रवेश मिलता है। जे.ई.ई. एडवांस्ड के माध्यम से आई.आई.टी. में दाखिले के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए या वह अपने संबंधित बोर्ड के टॉप 20 परसैंटाइल में शामिल होना चाहिए।

ऑफिशियल वैबसाइट पर उपलब्ध सिलेबस

आई.आई.टी. रुड़की ने अपनी आधिकारिक वैबसाइट जेईईएडीवी.एसी.इन पर फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित तीनों विषयों का विस्तृत सिलेबस अपलोड कर दिया है। छात्र सिलेबस को सीधे वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं या वहां उपलब्ध डायरैक्ट पी.डी.एफ. लिंक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे पिछले वर्षों के अनुरूप ही रखा गया है, जिससे छात्रों को तैयारी में निरंतरता बनाए रखने में सुविधा होगी।

जे.ई.ई. एडवांस्ड एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 पेपरों में सम्पन्न होगी। पेपर-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। परीक्षा केंद्रों की सूची और विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वैबसाइट पर जारी किया जाएगा।

जे.ई.ई. मेन से होकर जाती है एडवांस्ड की राह

जे.ई.ई. एडवांस्ड में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित जे.ई.ई. मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य है। एन.टी.ए. जे.ई.ई. मेन का आयोजन 2 सत्रों में करेगा। पहला सत्र 21 से 30 जनवरी तक और दूसरा सत्र 2 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। दोनों सत्रों के बैस्ट एन.टी.ए. स्कोर के आधार पर जारी रैंक सूची में से लगभग 2,50,000 छात्रों को जे.ई.ई. एडवांस्ड में बैठने का अवसर मिलेगा।

विषयवार प्रमुख टॉपिक - कैमिस्ट्री

कैमिस्ट्री में जनरल टॉपिक, स्टेट्स ऑफ मैटर, एटोमिक स्ट्रक्चर, कैमिकल बोंडिंग, थर्मोडायनामिक्स, आयोनिक और कैमिकल इक्विलिब्रियम, इलैक्ट्रोकैमिस्ट्री, कैमिकल किनेटिक्स, सॉलिड स्टेट, सोल्यूशन्स, सरफेस कैमिस्ट्री, एलीमैंट्स का क्लासिफिकेशन, एस, पी, डी और एफ ब्लॉक एलीमेंट्स, कोऑर्डिनेशन कम्पाऊंड्स, मेटल्स का एक्स्ट्रैक्शन, क्वालिटेटिव एनालिसिस, एनवायरनमैंटल कैमिस्ट्री, ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री के प्रमुख अध्याय, बायोमॉलिक्यूल्स, पॉलिमर और कैमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ शामिल हैं।

फिजिक्स के मुख्य अध्याय

फिजिक्स में जनरल फिजिक्स, मैकैनिक्स, थर्मल फिजिक्स, इलैक्ट्रिसिटी और मैग्नेटिज्म, इलैक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, ऑप्टिक्स और मॉडर्न फिजिक्स प्रमुख टॉपिक रहेंगे।

गणित के महत्वपूर्ण क्षेत्र

गणित विषय में सेट्स, रिलेशन और फंक्शन, एल्जेब्रा, मैट्रिक्स, प्रॉबैबिलिटी और स्टैटिस्टिक्स, ट्रिगोनोमेट्री, एनालिटिकल ज्योमैट्री, डिफरैंशियल कैल्कुलस, इंटेग्रल कैल्कुलस और वैक्टर पर विशेष फोकस रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News