Ludhiana: इस इलाके में सरकारी गाड़ी रोककर की मारपीट, माहौल तनावपूर्ण.. पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:53 PM (IST)
लुधियाना (राज): लुधियाना के बाजार में कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम पर जानलेवा हमला करने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए गई नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने तहबाजारी इंचार्ज सुनील कुमार की शिकायत पर डेढ़ दर्जन के करीब युवकों पर केस दर्ज किया है।
आरोपी आरिफ, आसिफ, इनाम मलिक, लालू, जरीफ, सोनू और उनके अज्ञात साथी है। नगर निगम लुधियाना जोन-बी में तहबाजारी इंचार्ज (फील्ड अफसर) के पद पर तैनात अधिकारी सुनील ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 11 दिसंबर 2025 को वह अपनी तहबाजारी टीम के साथ माया पुरी इलाके में अवैध कब्जे हटाने के लिए गया था। आरोप है कि अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान इनाम मलिक और उसके बेटे आरिफ व आसिफ ने शिकायतकर्ता की सरकारी गाड़ी को घेरकर रास्ता रोक लिया।
इसके बाद सरकारी वाहन पर मुक्कों से हमला किया गया और ऊंची आवाज में कहा गया कि “दादागिरी नहीं चलेगी।” अधिकारी ने बताया कि जब वह सरकारी गाड़ी से नीचे उतरा तो मौके पर लालू, जरीफ, सोनू सहित 10 से अधिक अज्ञात लोगों ने उसे गालियां दीं, टीम के साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकियां भी दीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

