डॉलर व रुपए की आपसी कशमकश, विदेश में पढ़ाई व घूमना हुआ महंगा
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:31 PM (IST)
लुधियाना (धीमान) : डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिर रहे भारतीय रुपए ने विदेश में पढ़ाई और घूमना महंगा कर दिया है। 3 महीने में ही डॉलर 88 रुपए से बढ़कर आज 90.10 पैसे में बाजार में बिका। बेशक हो -हल्ले के बाद डॉलर आज शाम 89.93 रुपए पर बंद हुआ लेकिन जिनके बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं, उनकी तिमाही की फीस हर तीसरे महीने के पहली 5 तारीख तक यूनिविर्सटी को जमा करवानी होती है। इसके अलावा जिन कारोबारियों का बिजनैस के सिलसिले में विदेशों में आना-जाना रहता है, उन्हें भी अब जेब ढीली करनी पड़ रही है।
चार्टर्ड अकाऊंटेंट अरूण गुप्ता कहते हैं कि उनके बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। बीती सितम्बर में उन्होंने 2500 डॉलर 87.80 रुपए के हिसाब से खरीदकर फीस यूनिवर्सिटी को भेजी थी जोकि 2,19,500 रुपए में मिले थे। आज डॉलर को 90.10 रुपए में खरीदकर भेजना पड़ा जोकि 2,25,250 रुपए में पड़े। यानी आज फीस अदा करने के लिये 5750 रुपए ज्यादा अदा करने पड़े।
पहले ही बच्चों को बड़ी मुशिकल से पढ़ाया जा रहा है, अब ऊपर से 2 बच्चों के हिसाब से उन्हें 11500 रुपए अदा करने के कारण सारे महीने का बजट हिल गया। इसके अलावा बच्चों को खर्चे के लिए आज 1000 डॉलर यानी 90,100 रुपए में खरीदकर भेजने पड़े। इसके ऊपर मनी ट्रांसफर के चार्जिस अलग से दिए गए।
इसी तरह महीने में एक बार कारोबार के सिलसिले में विदेश जाने वाले रेमसन एक्सपोर्ट के एम.डी. वरुण कपूर कहते है कि विदेशी खर्चा बढ़ गया है। यानी एक बार यू.एस. में 3 से 4 दिन का रहने खाने और आने जाने का कम से कम 20 हजार रुपए का खर्च बढ़ गया है। इसमें अगर वहां से कुछ वस्तुएं खरीदी जाती हैं तो वह अलग है। कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने डॉलर को मजबूत होते देख कोई समय पर कदम नहीं उठाया है। इससे विदेशों में हमारी छवि भी खराब हाे रही है। छोटे-छोटे देशों की करंसी जोर पकड़ रही है और हमारे मजबूत रुपए की कीमत 9 पैसे से भी कम आने किनारे पर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

