कब होगी NEET, JEE और CUET की परीक्षा, पढ़ें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:24 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): शैक्षणिक सत्र को समय पर पूरा करने के लिए परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नीट यूजी 3 मई को आयोजित की जा सकती है। इसके लिए फरवरी के पहले सप्ताह से पंजीकरण शुरू होने की संभावना है। सीयूईटी-यूजी मई के दूसरे सप्ताह से सीबीटी मोड में शुरू होकर मई के अंत तक पूरी हो सकती है। रजिस्ट्रेशन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं। जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा 21 से 30 जनवरी तक होगी। अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू की जाएगी।
वहीं सीयूईटी पीजी की आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है और परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित है। राहत की बात यह है कि इस वर्ष नीट यूजी और सीयूईटी यूजी के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह पहले से तय पैटर्न पर ही आयोजित होंगी। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान अपने पसंदीदा परीक्षा शहर (एग्जाम सिटी) चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

