कर्फ्यू में  बेवजह घूमने का कारण पूछा तो धक्का-मुक्की कर शख्स हुआ फरार

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 04:28 PM (IST)

लुधियानाः कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू में लोगों का पुलिस के साथ दुर्व्‍यवहार रूकने का नाम नहीं ले रहा। एक जगह युवक ने पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई की तो दूसरी जगह एक व्यक्ति कार सहित नाका तोड़ फरार हो गया। पुलिस ने कुल तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।

थाना दुगरी पुलिस ने दुगरी फेस 1 के एल.आई.जी. फ्लैट्स निवासी जसराज सिंह को गिरफ्तार किया। बेवजह बाहर घूमने का जब उससे कारण पूछा गया तो वो कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह से धक्का-मुक्की करने लगा। उसने मोटरसाइकिल को धक्का देकर दोनों को गिरा दिया और भाग गया। थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने हरचरण नगर निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। नाकेबंदी के दौरान उसे रोका गया तो वो अपनी कार सहित नाका तोड़ कर भाग निकला। उसे समराला चौक से काबू किया गया। थाना डाबा पुलिस ने हीरा नगर निवासी शमेशर सिंह को गिरफ्तार किया।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News