चलती कार का खोला दरवाजा, पीछे से आ रही एक्टिवा टकराई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 03:44 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): थाना डिवीजन नं. 7 के इलाके एम.आई.जी. फ्लैट के पास सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। मृतका की पहचान बस्ती जोधेवाल की रहने वाले रेखा रानी (65) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार रेखा रानी अपनी जान पहचान की अनुपा (26) के साथ किसी काम के चलते एक्टिवा पर जा रही थी, उनकी एक्टिवा के आगे एक व्यक्ति कार लेकर जा रहा था जिसने अचानक चलती कार का दरवाजा खोल दिया जिस कारण वह पीछे से कार से टकरा गए। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अनुपा को मामूली चोटें लगी थी, उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।