धार्मिक स्थल से माथा टेककर वापिस आ रहे युवक के साथ हादसा, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:59 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): धार्मिक स्थल से माथा टेककर वापिस आ रहे दोस्त एक अन्य कार चालक की लापरवाही के कारण हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी की पहचान विपन कुमार निवासी राजगुरु नगर के रुप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में तुषार मल्होत्रा निवासी बाजवा नगर ने बताया कि गत 21 अप्रैल को अपने दोस्त जतिन मल्होत्रा के साथ क्रेटा कार में ललतों कलां की तरफ से वापिस आ रहे थे। जब खेड़ी चौक के पास पहुंचे तो सड़क पर बोलेरो कार में आगे जा रहे उक्त आरोपी ने एकमद से बीच सड़क ब्रेक लगा दी, जिसके कारण हुए सड़क हादसे में वह घायल हो गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News