सो रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था लड़की को यूं खींच ले जाएगी मौ'त

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:13 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): माडल टाऊन इलाके के डॉ. आबेडकर नगर में देर रात सो रहे एक परिवार पर छत गिर गई जिस कारण एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता पिता जख्मी हो गए। मरने वाली बच्ची की पहचान 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली कमलप्रीत (12) के रूप में की गई है। घायलों की पहचान हरदियाल सिंह काला व बलजिंदर कौर के रूप में की गई है जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। हरदियाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बलजिंदर कौर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।

girl death

पता चलते ही थाना मॉडल टाऊन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त हादसा देर रात 12 बजे के करीब हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर की हालत पहले ही जर्जर थी और छत की हालत काफी खस्ता थी। बरसात के कारण छत पर सीलन काफी बढ़ गई थी और छत के सरिए भी बाहर निकले हुए थे। हरदियाल सिंह ने बताया कि वे एक ही कमरे में सो रहे थे।

ludhiana incident

कमलप्रीत उनके साथ बैड पर लेटी हुई थी, जबकि उनका बेटा चारपाई पर एक साइड सो रहा था। जैसे ही रात का लैंटर का एक हिस्सा गिरा तो वे एकदम बौखला गए। आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने सहायता कर उन्हें बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि हरदियाल की आर्थिक हालत भी खस्ता है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News