लुधियाना में बारिश का कहर, 2 घरों के बुझे चिराग, ऐसे खींच ले गई मौ''त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 01:06 AM (IST)

लुधियाना (राज): पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने जहां शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं पर यह बारिश 2 घरों के चिराग बुझा चुकी है। एक मामले में बारिश के कारण घर की छत गिर गई और दबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे मामले में घर में पंखा लगाते समय बारिश के पानी से तारों में आए करंट ने 2 सगे भाइयों को चपेट में ले लिया। उनकी करंट लगने से मौत हो गई।

पहला मामला थाना टिब्बा के अंतर्गत आने वाले इलाके न्यू पुनीत नगर का है। जहां भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई थी। जब हादसा हुआ तब 8 साल का बच्चा कमरे में सो रहा था। छत उसके ऊपर गिर गई जिस कारण मलबे के नीचे बच्चा दब गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। इलाके के लोगों ने तुरंत टिब्बा थाना की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाया और बच्चे को बाहर निकाला। उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। पता चला है कि विकास अपने परिवार में इकलौता था। 

दूसरा मामला थाना डेहलों के अंतर्गत आते गांव संगोवाल का है बताया जा रहा है कि एक भाई पंखा लगा रहा था। इसी दौरान बिजली की तारों में करंट दौड़ रहा था। छोटा भाई उसकी चपेट में आ गया। जब वह चिल्लाया तो उसका बड़ा भाई उसे बचाने के लिए आया और वह भी करंट की चपेट में आ गया। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय तेजवंज सिंह और 19 वर्षीय मंजोत सिंह के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News