भाई के अंतिम संस्कार से वापिस लौट रहे युवक को काल ने डाला घेरा, हुई दर्दनाक मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:45 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर) : राहों रोड पर स्थित गांव उधोवाल के पास हुए सड़क हादसे युवक अजय (30) निवासी अंबेदकर कालोनी समराला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय अपनी मोटरसाइकिल पर होशियारपुर जिले के गांव सैला में अपने चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में गया था। जब वह वापस लौट रहा था, तो गांवव उधोवाल के पास उसे एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी, हादसे में वह कार नीचे आ गया।
इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इस कार का नंबर नोट कर लिया। मृतक अजय के शव को माछीवाड़ा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार करनैल सिंह ने बताया कि हादसा को अंजाम देने वाले कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजय का शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। युवक अजय अपने चचेरे भाई के दाह संस्कार से लौट रहा था, लेकिन किस्मत में ऐसा लिखा था कि वह खुद ही मौत के मुंह में चल बसा। मृतक अजय अपने पीछे पत्नी और 3 छोटे बच्चे छोड़ गया है और एक गरीब परिवार से था जो कबाड़ का सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here