Punjab : कोरियर कर्मी की संदिग्ध हालातों में मौ''त, इस जगह से शव बरामद
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 08:09 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चार दिन से लापता चल रहे एक कोरियर कर्मी का शव नहर से बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जगराओं के ख्वाजा बाजू में रहने वाले 27 वर्षीय तरुण शर्मा के रूप में हुई है। तरुण मंगलवार से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिवार ने पुलिस को दी थी।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने अबोहर ब्रांच की अखाड़ा नहर में एक युवक का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की गई तो पता चला कि यह शव लापता कोरियर कर्मी तरुण शर्मा का है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक की बाइक नहर किनारे गुरुद्वारा चरण घाट के पास खड़ी मिली थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि तरुण की मौत नहर में डूबने से हुई होगी, हालांकि उसके गले पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। इन निशानों ने मामले को संदिग्ध बना दिया है।
परिवार ने आरोप लगाया है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। उनका कहना है कि तरुण का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन जिस तरह उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं, उससे साफ है कि उसके साथ कोई वारदात हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।