युवती ने फोटो खींचने का किया विरोध, गुस्साए युवक ने साथियों सहित घर में घुस... इलाके में दहशत
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:58 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : सैर कर रही युवती ने फोटो खींचने का विरोध किया तो गुस्साए युवक ने साथियों समेत हमला कर दिया और मारपीट करने के बाद दोबारा घर में भी घुस कर मारपीट की। हमले के दौरान जख्मी हुई दोनों बहनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जांच के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस ने रणजोध पार्क की रहने वाली हरप्रीत कौर के बयान पर पड़ोस में रहने वाले मनु दस्सी, सोहन झा, पिंकी व उनके 4 साथियों के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुस कर मारपीट करने, दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में हरप्रीत ने बताया कि रात को करीब 9 बजे वह अपने आंगन में सैर कर रही थी तो मनु ने अपने घर की छत से अपने मोबाइल की फलैश उसकी तरफ मारी। इस दौरान हरप्रीत को लगा कि आरोपी ने उसकी फोटो खींची है।
उसने अपनी बहन लवप्रीत को बताया तो वह मुन से बात करने गई। इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर उससे मारपीट की और धमकियां दी। लोगों ने मामला शांत करवा दिया। जब उसकी बहन घर वापस आ गई तो आरोपियों ने उनके घर के मेन गेट का ताल तोड़ कर जबरदस्ती घर में घुस कर उनके साथ गाली गलौच कर मारपीट की और उनके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उन्हें धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here