मृतक के बेटे ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर खोली DMC अस्पताल की पोल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:44 AM (IST)

लुधियाना(राज): बैड न मिलने से हुई संजीव नागपाल की मौत के मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन मृतक संजीव के बेटे प्रणव ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर एक वीडियो बनाई है और डीएमसी अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है। प्रणव ने वीडियो में कहा है कि डीएमसी अस्पताल के लिए मरीज की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है।

उसने बताया कि जब उसके पिता की तबीयत बिगड़ी चली जा रही थी। तब वह डाक्टर्स और स्टाफ से मिन्नतें कर रहा था मगर किसी ने उसकी एक भी नहीं सुनी थी। पहले रिपोर्ट आने का हवाला देकर एडमिट नहीं किया। मगर जब रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई तो बैड न होने का कह कर एडमिट करने से मना कर दिया था। प्रणव के मुताबिक उसके पिता की हालत इतनी ख्राब हो चुकी थी कि वह सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा थे। आखिर डीएमसी अस्पताल ले जाने को कह दिया। इतना ही नहीं, जब उसने एम्बुलैंस उपलब्ध करवाने के लिए कहा तो भी अस्पताल ने मना कर दिया था। इसके बाद उसने प्राइवेट एबुलैंस का अरेंज किया जिसने कुछ मिनटों का सफर तय करने के उनसे 4 हजार रुपए चार्ज किए थे।

प्रणव की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उसने सरकार के दावों को भी खोखला बताया है और कहा है कि लुधियाना में कोरोना मरीज की देखरेख के लिए कोई सुविधा नहीं है। उसने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें ऐसा कुछ है तो वह प्राइवेट अस्पताल जाने से पहले सरकारी अस्पताल जाएं और अपना इलाज आरंभ करवा लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News