लुधियाना में सनसनी : बेटी को तंग करने पर समझाने गए परिवार के साथ हुआ वह जो...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:51 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : दुगरी फेस की मार्केट में के.एफ.सी के निकट जब एक व्यक्ति उसकी बेटी को तंग परेशान कर रहे युवक को समझाने के लिए गया तो युवक ने साथियों समेत उसके परिवार पर हमला कर दिया । इतना ही नहीं हमलावरों ने उनकी कार पर ईट पत्थर फैंक कर शीशे तोड़ दिए और महिला की मर्यादा भी भंग की । जख्मी हुए परिवार के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। युवक व उसके साथियों की तरफ से की गई मारपीट वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।  

शिकायत मिलने पर जांच कर थाना दुगरी की पुलिस ने माामला दर्ज कर लिया । पुलिस ने जी.के. बिहार धांधरा रोड़ की रहने वाली सुनीता भारद्वाज  के बयान पर शहीद करनैल सिंह नगर के रहने वाले ध्रुव खत्री, हंस सैनी, रोशन व उसके अज्ञात 10 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सुनीता भारद्वाज ने बताया कि मार्केट में गुब्बारे बेचने वाला एक युवक अक्सर उसकी बेटी को तंग परेशान करता है। कई बार युवक को पहले भी समझाया गया। 14 दिसम्बर की रात को वह अपने पति अजय भारद्वाज, दोनों बेटियों व हैल्पर मुनीष के साथ अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तो निकट ही मार्केट में के.एफ.सी  से चिकन लेने के लिए रूक गया। 

इस दौरान गुब्बारे बेचने वाला युवक जो कि उसकी बेटी को तंग परेशान करता था, वह भी मौके पर आ गया। उसका पति कार से उतर कर उसे समझाने के लिए गया तो युवक ने उसके साथ बहस बाजी करनी शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। युवक ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया जिन्होंने उनकी कार पर ईट पत्थर फैंकने शुरू कर दिए । इस दौरान कार में बैठी उसकी बेटियों व उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई । जब वह उसे रोकने के लिए कार से नीचे उतरी तो युवक ने उसकी लज्जा भंग कर दी और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई । इस दौरान आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां देते रहे। जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर अमलोक सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News