लुधियाना की मशहूर मार्किट के पास हादसा, जांच कर रही पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:44 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): शनिवार को देर रात दीपक सिनेमा रोड पर स्थित नाड़ी मोहल्ले के सामने एसी मार्किट के पास पार्क की गई एक गाड़ी को आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। रविवार को सुबह तक भी आग सुलग रही थी लेकिन मौके पर की गए बचाव कार्य के चलते बड़ा हादसा टल गया। 

लोगों ने बताया कि पुलिस को भी सूचित किया गया है। उनका कहना था कि किसी शरारती तत्व ने ही यह करतूत की है क्योंकि पहले किसी ने गाड़ी के ड्राइवर वाली साइड को ईंटो से तोड़ा है क्योंकि ईंटे गाड़ी में पड़ी है। गाड़ी के पास भारी मात्रा में गत्ते रखे हुए थे जिनके कारण आग फैल गई और आग की लपटों के कारण साथ वाली बिल्डिंग के शीशे व खिड़कियों को भी नुकसान हुआ है। समय पर बचाव कार्य के चलते भारी नुकसान होने से बच गया। लोगों ने बताया कि इस इलाके में अक्सर नशेड़ी किस्म के युवक घूमते रहते है और उन्हीं ने यह शरारत की होगी। कई बार पुलिस को भी सूचित किया गया है। आग के कारण गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News