लुधियाना में 2 सगे भाई लापता, बच्चों की एक झलक को तरसी मां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:29 PM (IST)

लुधियाना (बेरी): गुरु अर्जुन देव नगर इलाके से 2 सगे भाई 12 साल का बड़ा बेटा और 8 साल का छोटा भाई बीते दिन ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिवार के अनुसार, काफी देर इंतजार करने के बाद परिवार ने अपने स्तर पर बच्चों की तलाश की लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने डिवीजन नंबर 7 थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

missing child

बच्चों के लापता होने के 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और बच्चों की मां का रो–रोकर बुरा हाल है। वह थाने में बैठी लगातार अपने बेटों की एक झलक का इंतजार कर रही है। परिवार का कहना है कि पुलिस सिर्फ दिलासा दे रही है। घटना से जुड़ा एक सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस अलग–अलग जगहों से वीडियो उठाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चों की आखिरी गतिविधियों का पता लगाने के लिए कई स्थानों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर परिवार और आसपास के लोगों का आरोप है कि डिवीजन नंबर 7 थाना स्टाफ की कार्यशैली बेहद धीमी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News