लुधियाना में एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 03:15 PM (IST)
लुधियाना (राज): ताजपुर रोड इलाके में रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों और पुलिस के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक बदमाश एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपए लेने आए थे लेकिन पुलिस ने वहां पर पहले से ही ट्रैप लगाकर रखा हुआ था। बदमाशों के पहुंचते ही पुलिस ने एक को दबोच लिया जिसके बाद बदमाशों और पुलिस की झड़प भी हुई। सूत्रों ने बताया है कि चर्चा है कि इस दौरान गोलियां भी चली है। हालांकि, किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि पुलिस एक आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ले गई मगर अभी तक कोई पुलिस अधिकारी किसी तरह की जानकारी देने के लिए तैयार नहीं हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ताजपुर रोड पर स्थित सचिन की ज्वैलरी दुकान से बदमाशों ने 1 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की थी। आरोपियों ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताया था और रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया था और पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने ज्वैलर को सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी दिए हुए थे। अब सूत्रों से पता चला है कि बदमाश आज उससे रंगदारी लेने के लिए आए थे जहां पर पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगा रखा था। जब आरोपी आए तो पुलिस ने एक को दबोच लिया और बाकी आरोपी फरार हो गए। पुलिस जल्द प्रैसवार्ता कर बड़ा खुलासा कर सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

