हेल्थ ऑफिसर विपल मल्होत्रा से कूड़े की लिफ्टिंग का चार्ज भी होगा वापिस, विधायकों की कमिश्नर के साथ मीटिंग में हुआ फैसला
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:15 PM (IST)

लुधियाना (हितश): नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर विपल मल्होत्रा से कूड़े की लिफ्टिंग का चार्ज भी वापिस होगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला विधायकों की कमिश्नर के साथ मीटिंग में हुआ है। इस दौरान विधायक अशोक पराशर द्वारा हल्का सेंट्रल में कूड़े की लिफ्टिंग न होने का मुद्दा उठाया गया। इसे लेकर सेनिटेशन ऑफिसर अश्विनी सहोता ने बताया कि कूड़े की लिफ्टिंग का चार्ज हेल्थ ऑफिसर विपल मल्होत्रा के पास है।
इस पर मीटिंग में मौजूद विधायकों गुरप्रीत गोगी व मदन लाल बगगा द्वारा हैरानगी जताई गई। क्योंकि विधानसभा की लोकल बॉडी कमेटी की बैठक के दौरान विधायकों गोगी द्वारा बतौर चेयरमैन विपल मल्होत्रा से हेल्थ ब्रांच का चार्ज वापिस लेने के निर्देश दिए गए थे। इस फैसले को एक महीने के बाद लागू किया गया है, लेकिन फिलहाल सिर्फ हेल्थ ब्रांच की अमला शाखा का चार्ज ही विपल मल्होत्रा से वापिस लिया गया है। इसके मद्देनजर विधायकों द्वारा हेल्थ ऑफिसर विपल मल्होत्रा से कूडे की लिफ्टिंग का चार्ज भी वापिस लेने के निर्देश दिए गए हैं।
सफाई कर्मियों को रेगुलर करने व सैलरी रिलीज करने में धांधली होने का लगाया गया है आरोप, सी.वी.ओ. द्वारा शुरू की गई है जांच
वी.एस.एस. के सदस्यों द्वारा हेल्थ ऑफिसर विपल मल्होत्रा के खिलाफ सफाई कर्मियों को रेगुलर करने व सैलरी रिलीज करने में धांधली होने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर डी.सी. ऑफिस, नगर निगम कमिश्नर के ऑफिस व घर के अलावा विधायकों गोगी के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। तब जाकर विधानसभा कमेटी के फैसले को अधूरा लागू किया गया है। हालांकि विधायक द्वारा शिकायत की कॉपी भेजने पर लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर दुआरा चीफ विजिलेंस ऑफिसर को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके आधार पर सी.वी.ओ. द्वारा शिकायतकर्ता को दस्तावेज देने व ब्यान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है।
आखिर एम.बी.बी.एस. डॉक्टर को मिला कंट्रोल, मुलाजिमों ने ढोल बजाकर किया स्वागत
इस शिकायत में यह मुद्दा भी उठाया गया है कि नगर निगम में लाखों की सैलरी लेने वाले एम.बी.बी.एस. डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन आयुर्वेदिक ऑफिसर विपल मल्होत्रा को हेल्थ ब्रांच का चार्ज दिया गया है। इसके बाद एमबीबीएस डॉक्टर गुलशन को हेल्थ ब्रांच की अमला शाखा का चार्ज दिया गया है। इसके द्वारा चार्ज लेने के दौरान मुलाजिमों द्वारा ढोल बजाकर स्वागत किया गया और वहां लगी लंबे समय से काबिज विपल मल्होत्रा की नेम प्लेट तोड़ दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here