भारतीय किसान यूनियन कादियां का शिष्टमंडल केन्द्रीय खुराक मंत्री को मिला

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 02:48 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): किसानी से संबधित मांगों व मुश्किलों के निपटारे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन कादियां का शिष्टमंडल प्रधान हरमीत सिंह कादियां की अगवाई में केन्द्रीय खुराक मंत्री राऊ साहिब दानव को मिला। कादियां ने मंत्री को बताया कि वर्ष 2013 से किसान को आढ़तियों के माध्यम से चैक से सीधी अदायगी होती रही है। लेकिन अब सरकार द्वारा जो फसल की अदायगी पोर्टल सिस्टम से करने की बात की जा रही है, उससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कादियां ने बताया कि किसान अपने घर की जरूरतों के मुताबिक आढ़तियों से फसल देने से पहले ही पैसे ले लेते हैं। 

इस तरह उनका आपसी रिश्ता बना हुआ है। यदि सरकार एमएसपी वापिस लेने का फैसला करती है तो इससे न केवल किसान को बल्कि आढ़ती व खरीददार को भी भारी नुकसान हो सकता है। सरकारी खरीद जब प्राइवेट सैक्टर के हाथों मेंं जाएगी तो वह अपनी मर्जी का भाव किसानों की फसल का लगाएगे जोकि बहुत कम हो सकता है। किसानों को फसल की अदायगी आढ़तियों के माध्यम से रहने दी जाए और एमएसपी को खत्म ना किया जाए। यूनियन ने दिल्लीं दंगों की जांच की भी मांग की। इस अवसर पर यूनियन के महासचिव जगदेव सिंह कानियांवाली समेत सदस्य भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News