पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक का डोप टेस्ट आया पॉजिटिव, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:22 PM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा पुलिस ने गश्त के दौरान 'सेफ पंजाब हेल्पलाइन' पर मिली सूचना के आधार पर एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ कर पायल के सरकारी अस्पताल में डोप टेस्ट करवाया, जिसके नतीजे पॉज़िटिव आने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बाद में आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव जैपुरा, थाना दोराहा, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना दोराहा के प्रभारी इंस्पेक्टर आकाश दत्त ने बताया कि एएसआई सतपाल सिंह इंचार्ज चौकी दोराहा, पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे। जब वे कद्दौ चौक दोराहा पुल के नीचे मौजूद थे, तो रात करीब 9 बजे 'सेफ पंजाब हेल्पलाइन' नंबर पर नशे से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत के अनुसार, गांव जैपुरा का युवक अमनदीप सिंह न केवल खुद नशा करता है, बल्कि अन्य युवकों को भी नशे की लत लगा रहा है। यदि उसे पकड़कर उसका डोप टेस्ट करवाया जाए, तो नशा करने वाले अन्य युवाओं को भी सबक मिल सकता है।
दोराहा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमनदीप सिंह को काबू कर लिया और उसे साथ लेकर पायल के सरकारी अस्पताल में डोप टेस्ट करवाया। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार डोप टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया, जिसके आधार पर अमनदीप सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर आकाश दत्त ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अन्य युवाओं को भी नसीहत मिल सके और वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से बच सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here