Ludhiana : लूट के मामले में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, 2 निहंग सिंह गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:42 PM (IST)

लुधियाना : लूट के मामले में लुधियाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि रायकोट में कार छीनने के मामले में पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले रायकोट में निहंगों ने एक व्यक्ति से कार छीन ली थी और उसके पास से मोबाइल भी लूट कर फरार हो गए ।
शिकायतकर्ता हरमनदीप सिंह ने बताया कि जब वह कार को रायकोट में अपने दोस्त को देने जा रहा था तो हरि सिंह नलवा चौक के पास तीन हथियार बंद लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और हथियार की नोक पर गाड़ी छीन ली। आरोपी जज सिंह गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बघेल सिंह और उसके पिता कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई कार व मोबाइल भी बरामद कर लिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी उसे कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसे न मिलने पर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों में से दो को काबू कर लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द बाकी आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे।