पंजाब पुलिस के 2 हवलदार हत्यारोपी की पत्नी से मिलकर कर रहे थे तस्करी

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:11 PM (IST)

लुधियाना: एस.टी.एफ. लुधियाना की टीम ने पंजाब पुलिस के 2 हवलदारों तथा उनकी साथी महिला जिसका पति हत्या के आरोप में जेल में बंद है, को हैरोइन व चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

एस.टी.एफ. इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि डी.सी. दफ्तर, पोस्ट आफिस के पास जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों की एक्टिवा की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में से 12 ग्राम हैरोइन व 10 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान हवलदार गुरप्रीत सिंह (46) वासी गांव छजलबड्डी अमृतसर, हवलदार धमेन्द्र सिंह वासी एल लहिल कालोनी पटियाला व महिला अंजू भारती पत्नी बब्बू भारती वासी वाल्मीकि आश्रम ढोलेवाल लुधियाना के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना एस.टी.एफ. मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पकड़े गए हवलदार गुरप्रीत सिंह व धमेन्द्र सिंह को पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा नौकरी से डिसमिस करने के निर्देश जारी किए गए हैं।  


जेल से मोबाइल पर निर्देश देता था बब्बू भारती
हरबंस सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में लुधियाना सैंट्रल जेल में बंद आरोपी बब्बू भारती जेल के अंदर मोबाइल फोन पर पत्नी अंजू भारती व हवलदार धमेन्द्र सिंह तथा गुरप्रीत सिंह से बात करके हैरोइन व गांजा बेचने संबंधी निर्देश देता था। दोनों हवलदार 6 माह से मिलकर नशे का कारोबार चला रहे थे। अंजू भारती पति के कहने पर दोनों हवलदारों को हैरोइन व गांजे की खेप दे जाती थी जिसे बाद में दोनों हवलदार अपने ग्राहकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। उन्होंने बताया कि जेल में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा जिसकी मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि गहनता से पूछताछ की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News