कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शिक्षा मंत्री सिंगला की बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 10:15 AM (IST)

लुधियाना/चंडीगढ़(विक्की, रमनजीत): कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी मैरीटोरियस स्कूलों को संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के हवाले कर दिया गया है ताकि इनमें कोविड केयर आइसोलेशन सैंटर स्थापित किए जा सकें। इसके अलावा सभी सरकारी स्कूलों को एकांतवास केन्द्रों के तौर पर प्रयोग करने की अनुमति तो शिक्षा मंत्री द्वारा पहले से ही दी जा चुकी है।

सिंगला जो कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं, ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी संबंधित जिला प्रशासन से सम्पर्क  रखने की निर्देश दिए हैं ताकि मैरीटोरियस स्कूलों में इन केंद्रों के निर्माण के समय किसी भी जरूरत को तुरंत पूरा किया जा सके। बुधवार को मैरीटोरियस स्कूल घाबदें (संगरूर) में बनाए जा रहे कोविड केयर आइसोलेशन सैंटर का दौरा करने के बाद सिंगला ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और इससे प्रभावित मरीजों की उपयुक्त देखभाल करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दिया जाएगा। पंजाब के विभिन्न शहरों में 10 मैरीटोरिीयस स्कूल हैं। इन स्कूलों के होस्टलों में 8346 बिस्तर उपलब्ध हैं जो कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके साथ ही इन स्कूलों में लगभग 200 क्लासरूम भी मौजूद हैं जिनको मैडीकल स्टाफ द्वारा अन्य जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News