पंजाब भर के स्कूलों के लिए अहम खबर, शिक्षा विभाग ने जारी की सख्त हिदायतें

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 06:01 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को लेकर सख्त फरमान जारी किया है। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने कहा है कि स्कूलों में दोपहर का भोजन निर्धारित मेनू के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों की हाजिरी समय पर और ऐप में दर्ज नहीं की जा रही है। इससे संदेह रहता है कि विद्यार्थियों की हाजिरी में हेर-फेर हो सकता है। इस कारण हिदायतें की जाती है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों की हाजिरी के अनुसार निर्धारित साप्ताहिक मेनू के अनुसार ही विद्यार्थियों को मिड-डे-मील दिया जाए।   

विभाग ने जिला एवं ब्लॉक दफ्तरों के अधीन काम करते अधिकारियों को सख्त हिदायत की है कि अपने अधीन आते स्कूलों की औचक चैकिंग कर मासिक रिपोर्ट टिप्पणी सहित दफ्तर भेजी जाए। चेकिंग के दौरान अगर किसी स्कूल में हिदायतों का उल्लंघन पाया गया तो उसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख/मिड डे मील इंचार्ज की होगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News