बोर्ड छात्रों के लिए पंजाब शिक्षा विभाग का बड़ा कदम, सर्दी की छुट्टियों में...

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब शिक्षा विभाग आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणामों और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीर रुख अपना रहा है। विभाग द्वारा सर्दी की छुट्टियों से पहले आज राज्य के समस्त सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में मेगा पी.टी.एम. (पेरैंट्स-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए पेरैंट्स के साथ मिलकर एक प्रभावी 'रोडमैप' तैयार करना है।

विभाग का लक्ष्य है कि 8वीं, 10वीं और 12वीं के बोर्ड छात्र सर्दी की छुट्टियों में समय बर्बाद करने के बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। इस पी.टी.एम.के दौरान पेरैंट्स के साथ एक खाका तैयार किया जाएगा ताकि फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट शानदार रहे। अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा कि वे बच्चों को छुट्टियों में कहीं बाहर भेजने की बजाय घर पर पढ़ाई का उचित माहौल प्रदान करें।

प्रशासनिक सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

प्रशासनिक सचिव अनिंदिता मित्रा ने इस मैगा पी.टी.एम. के सफल आयोजन के लिए राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखकर स्कूलों का दौरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 से बाद दोपहर 2.30 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अभिभावकों की भागीदारी के लिए विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

मैगा पी.टी.एम. का मुख्य एजैंडा

स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) पंजाब के निर्देशों के अनुसार, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा सुनिश्चित करने को कहा गया है।

• शैक्षणिक मूल्यांकन : सितम्बर सत्र की परीक्षाओं के परिणामों पर चर्चा और विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट सांझा करना।
• बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी : 8वीं, 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष रणनीति और घर पर अनुकूल शैक्षणिक वातावरण तैयार करना।
• नवीन पहल : विभाग द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन समर्थ' और 'कॉम्पिटैंसी एनहांसमैंट प्लान' (सी.ई.पी.) जैसे कार्यक्रमों से अभिभावकों को अवगत कराना।
• सर्वांगीण विकास : विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सीधा संवाद।

स्कूलों के लिए विशेष निर्देश

स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि गुरुद्वारा साहिब या अन्य धार्मिक/सार्वजनिक स्थानों से मुनादी करवाकर पी.टी.एम. में 100 प्रतिशत अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पी.टी.एम. के दिन जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्रिंसीपल और ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी स्वयं स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News