होटलों में 'गंदे धंधे' के खिलाफ पंजाब पुलिस का बड़ा कदम! शुरू हुई सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:01 PM (IST)
लुधियाना (राम): थाना मोती नगर के अधीन आने वाली बाबा गज्जा जैन सिंह कॉलोनी में बीते दिन हुई पुलिस रेड के बाद बड़ा खुलासा सामने आया है। थाना मोती नगर के एस.एच.ओ. भूपिंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में होटल मालिक, होटल मैनेजर और एक सप्लायर के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस मामले में होटल 3K7 के मालिक हिम्मत सिंह, होटल मैनेजर राजू और एक सप्लायर को आरोपी बनाया गया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एस.एच.ओ. भूपिंदर सिंह विर्क ने साफ कहा कि यह तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जो भी इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होटल कारोबारियों में मची हलचल
इस कार्रवाई के बाद मोती नगर इलाके के होटल वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम लगातार इलाके पर नजर रखे हुए है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी हद तक जाया जाएगा। मोती नगर थाने की इस कार्रवाई को इलाके में गैर-कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
थाना प्रमुख विर्क ने दूसरे होटल संचालकों को चेतावनी दी
थाना प्रमुख भूपिंदर सिंह विर्क ने मोती नगर इलाके में चल रहे बाकी होटलों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब हर होटल की गंभीरता से जांच की जाएगी। अगर कोई होटल बिना कागजात के कमरे देता हुआ पाया गया या नाबालिग लड़कियों को ठहराता हुआ या किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बिना किसी दबाव में आए कार्रवाई करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

