नहर में डूबने से बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:49 PM (IST)

खन्ना (सुनील): नहर के डूबने के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस द्वारा शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है जहां नियमों के मुताबिक शव को 72 घंटे के लिए रखा जाएगा, अगर इस दौरान मृतक की पहचान नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में संस्कार प्रशासन द्वारा कर दिया जाएगा।      

 

जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग आज जब कपड़े उतारने के उपरांत नदी के किनारे पहुंचा तो वह पानी की चपेट में आ गया। हालांकि इस दौरान नहर में नहा रहे कुछ लोगों ने उसे आनन-फानन की स्थिति में नहर से बाहर निकाल लिया था, के उपरांत उसे जब अस्पताल में ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जांच अधिकारी सहायक थानेदार मान सिंह ने आसपास के गांवों में भी बुजुर्ग के बारे में पूछताछ की लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिला सकी। वहीं अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक के साथ यह हादसा अचानक हुआ या उसने आत्महत्या की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News