पंजाब में आतंकवाद को गम्भीरता से ले राज्य सरकार : जनरल रावत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:44 PM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत की चेतावनी राज्य सरकार पंजाब में पूर्ण आतंकवाद को गम्भीरता से ले। यह बात पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष परमिन्द्र मेहता व जिला प्रवक्ता संजय कपूर ने स्थानीय करीमपुरा में एक बैठक के दौरान कही। 

भाजपा ने रा’य में आतंकियों के खुलासे, टारगेट किलिंग व गैंगवार के साथ आतंकी विचारधारा का जेलों में आतंक बढऩे की रोजाना खबरों के प्रकाशन पर ङ्क्षचता प्रगट की है।भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस व आप पार्टियों राज्य में आतंकी विचारधारा को अपना-अपना समर्थन देकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि आप प्रमुख केजरीवाल व कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता खुलेआम पाकिस्तान की वकालत करते आ रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के पंजाब में आतंक पैदा करने के पक्के सबूत देश के पास हैं। याद रहे कि पहले भी कांग्रेस ने पंजाब में सिख धर्म में दखल देकर जो गलती की थी उसे दोबारा नहीं दोहराना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News