पटवारखाने में फैले भ्रष्टाचार पर हिन्दू सिख जागृति सेना ने कसा अनोखा तंज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:54 AM (IST)

लुधियाना(भूपेश): हिन्दू-सिख जागृति सेना के प्रधान प्रवीण डंग एवं कार्यकत्र्ताओं ने पटवारखाने में फैले भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन को आज ज्ञापन सौंपा। डंग ने ज्ञापन में कहा कि तहसील आफिस में 5 हजार रुपए दिए बिना रजिस्ट्री नहीं होती।

रजिस्ट्री करवाने के बाद लोगों को इंतकाल करवाना भी जरूरी होता है जिसके लिए सरकार ने दूर-दराज इलाकों में सर्वशक्तिमान पटवारी बैठा रखे हैं, जिनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं फड़कता। डंग ने कहा कि जिस तरह रजिस्ट्री करवाने के लिए सबका हिस्सा तय है और सबका काम रिश्वत देकर हो जाता है, उसी तरह उन्होंने जिला प्रशासन को दिए ज्ञापन में मांग की कि रिश्वत के रेट चाहे फिक्स कर दिए जाए परंतु रजिस्ट्री के साथ ही मंजूरशुदा इंतकाल की सुविधा दी जाए।

इनसे उन लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपनी कुर्बानियां दी थी। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से इससे पहले सरकारी डायरी में कुछ पटवारियों व तहसीलदार की शिकायत की गई थी, उनको भी बेहतर सेवा अवार्ड से नवाजे जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News