अवैध कॉलोनियों का गढ़ बना लादियां व चुहड़पुर का एरिया, एक हफ्ते में दर्ज हुए 6 केस

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 01:19 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : पुलिस द्वारा अवैध कालोनियों के मालिकों पर केस दर्ज करने की जो मुहिम शुरू की गई थी, उसका आंकड़ा भले ही दिन ब दिन डाउन होता जा रहा है लेकिन इस दौरान यह बात सामने आई है कि लादियां व चुहड़पुर का एरिया अवैध कॉलोनियों का गढ़ बन गया है, क्योंकि एक हफ्ते में अब तक 6 केस दर्ज हो गए हैं। इनमें पहले वैष्णवी कालोनी, अमारा रेजीडेंसी, दर्पण सिटी व राम एन्क्लेव के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब हैबोवाल पुलिस ने लादियां में अवैध कालोनी काटने वाले नवरूप सिंह व मोता सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। यही कार्रवाई चुहडपुर में स्थित अवैध कालोनी के मालिक बूटा सिंह पर की गई है।

यह भी पढ़ें: मामला बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का, निगम को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राह

 6 साल से पेंडिंग चल रहे थे केस

इस मामले में ग्लाडा के अफसरों का कहना है कि अवैध कालोनियों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काफी देर पहले भेजी गई फाइलों पर अब ए सी ए द्वारा पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के सामने मुद्दा उठाने के बाद एक्शन शुरू हुआ है।
जहां तक लादियां व चुहड़पुर के एरिया में बन रही अवैध कालोनियों का सवाल है, उसे लेकर पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2018 से पेंडिंग चल रही ग्लाडा की रिपोर्ट पर अब कार्रवाई हुई है।

अब तक इन इलाकों में हुई है कार्रवाई

साहनेवाल, नंदपुर, डेहलों, कटानी कलां, गदापुर, कक्का, एयाली कलां, भोलापुर, मेहरबान, सरींह, खानपुर, संगोवाल, जस्सड़, महमुदपुरा, दुलों कलां, जसपाल बांगड़, भामियां कलां, गौंसगढ, कुमकलां, भम्मा कलां, गांव मजारा, कोहाडा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News