लुधियाना की लेफ्टिनेंट दीक्षा मेहता बनीं भारतीय सेना में JAG अफसर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:10 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना की बेटी लेफ्टिनेंट दीक्षा मेहता ने पूरे शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजिंदर मेहता और निशा दुआ मेहता की बेटी दीक्षा मेहता को 6 सितंबर 2025 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई से पास आउट होने के बाद भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (JAG) अफसर के रूप में कमीशन मिला है।

दीक्षा ने SSC 120 / W34 कोर्स के तहत 49 हफ़्तों की कड़ी ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से कमीशन प्रदान किया गया। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि लुधियाना और पूरे पंजाब के लिए गर्व का विषय है। लेफ्टिनेंट दीक्षा मेहता की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की मिसाल उन युवाओं को भी प्रेरित करेगी, जो देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News