Ludhiana : पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला, चोरों ने एक्टिवा से उड़ाई थी लाखों की नकदी
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 07:56 PM (IST)
लुधियाना (गणेश): लुधियाना अकालगढ़ बाजार के नजदीक एक्टिवा में से 2.5 लाख रुपए चोरी करने के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है। दुकान पर काम करने वाले लड़के ने ही अपने साथी के साथ मिलकर साजिश रच डाली।
इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एसपी अनिल भनोट ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक नाम का युवक फैक्ट्री का माल दुकानों तक पहुंचाने का काम करता था और पेमेंट कलेक्शन का काम करता था उस दिन भी वह पेमेंट कलेक्शन के लिए आ रहा था उसे एक दुकान से 2.5 लाख रुपये नकद मिले। इसके बाद वह अकालगढ़ बाजार में गया और वहां अपनी एक्टिवा खड़ी कर किसी काम से मार्केट के ऊपर वाली मंजिल पर चला गया, जब उसने नीचे आकर देखा तो उसकी एक्टिवा से ढाई लाख रुपये चोरी हो चुके थे। उस ने तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को शक की नजर से देखते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि शिकायत कर्ता दीपक ने अपने साथी के साथ मिलकर 2.5 लाख रुपए चोरी किए थे। पुलिस ने एक्टीवा व 2.5 लाख रुपए बरामद कर लिए और आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।