शिवाजी नगर में नाला पक्का करने के प्रोजैक्ट को मिली हरी झंडी, टैंडर लगाने का रास्ता क्लीयर

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 10:15 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): शिवाजी नगर में नाला पक्का करने के प्रोजैक्ट को चीफ  इंजीनियर की हरी झंडी मिलने के बाद टैंडर लगाने का रास्ता साफ  हो गया है। यहां बताना उचित होगा कि लिंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, शिंगार सिनेमा रोड व समराला रोड को जोडऩे वाली सड़क पर एक नाला बना हुआ है, जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई कम रहने कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है और बरसात के दिनों में नाले में से पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते इलाकों में जमा हो जाता है।इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक सुरिन्द्र डावर द्वारा इस्लामगंज की तर्ज पर शिवाजी नगर के नाले को पक्का करने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए बाकायदा आई.आई.टी. रुड़की से डिजाइन तैयार करवाया गया है। डी.पी.आर. व एस्टीमेट को लोकल बॉडीज विभाग के चीफ  इंजीनियर की मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद निगम अधिकारियों ने टैंडर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

योजना पर एक नजर
-17.85 करोड़ की आएगी लागत।
-3 किलोमीटर एरिया में पक्का होगा नाला।
-12 फुट की जाएगी नाले की चौड़ाई।
-लैंटर डालकर किया जाएगा कवर।
-सैंट्रल वर्ज में लगेंगे खम्भे व ट्रांसफार्मर।
-ट्रैफिक जाम की समस्या का भी होगा समाधान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News