लुधियाना रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, बच गई हजारों जाने

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2015 - 01:53 PM (IST)

लुधियाना(स.ह.):रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 2-3 के मध्य रेलवे ट्रैक पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2-3 के मध्य रेलवे लाइन के साथ गुजरती डीजल पाइप लाइन के फ्यूल प्वाइंट से रिसकर वहां फैल गया। किसी व्यक्ति द्वारा जलती हुई वस्तु फैंक देने से एकदम से आग लग गई।

आग लगने से हरकत में आए रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से पहले यात्रियों से खचाखच भरी जनसेवा वहां से गुजरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने आग लगने के कारणों की अलग-अलग वजह बताई। कुछ लोग कह रहे थे कि जनसेवा ट्रेन चली तो उसमें से किसी ने जलती बीड़ी फैंकी जिससे आग लग गई।  

इस संबंध में डी.टी.एम. सतिन्द्र पाल सिंह भाटिया व स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जिस जगह पर आग लगी उस स्थान पर ट्रेनों के इंजन में डीजल भरने के  लिए रेलवे का फ्यूल प्वाइंट है ।  इंजन में डीजल भरते समय कुछ डीजल रिस कर फैल जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News