तेज तापमान से लुधियानवी हुए बेहाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 01:35 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): जून महीने की और बढऩे के साथ ही अधिकतम तापमान में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी होने लगी है। आज स्थानीय नगरी में हालात यह है कि तापमान से कहीं अधिक फीलिंग से ही लुधियानवी बेहाल होने लगे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पिछले वर्षों की बात करे तों 25 मई 2015 को अधिकतम तापमान का पारा 43.4 डिग्री सैल्सियस रहा था। जिला खेतीबाड़ी अफसर डा. बलदेव सिंह के मुताबिक इस समय पड़ रही गर्मी सब्जियों के लिए घातक साबित हो सकती है।


क्या रहा मौसम का मिजाज
पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवॢसटी के मौसम विभाग की प्रभारी डा. प्रभजोत कौर ने बताया कि आज लुधियाना में अधिकतम तापमान का पारा-41.6 व न्यूनतम-21.6 डिग्री सैल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 46 व शाम को 8 फीसदी रही, जबकि दिन की लंबाई 1& घंटे 54 मिनट रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News