Ludhiana : जाली एनओसी विवादों में घिरे तहसीलदार सहित 8 की ट्रांसफर

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 05:08 PM (IST)

लुधियाना ( पंकज ) : आखिरकार सरकार ने उच्च अदालत में फर्जी और बिना एनओसी कई वसीके रजिस्टर्ड करने के मामले में विवादों में घिरे तहसील पश्चिम में तैनात तहसीलदार गुरमीत मिचरा सहित कुल 8 तहसीलदारों का तबादला कर दिया है।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारियां, पिता ने शेयर की फोटो

बता दें कि तहसीलदार मिचरा और उनके आरसी खिलाफ बिना एनओसी और फर्जी एनओसी की मदद से दर्जनों वसीके रजिस्टर्ड करने के आरोप में एक मामला उच्च अदालत में पहुंच चुका है जिसमें अदालत की तरफ से डीसी को रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेश दिया गया है। इससे पहले भी मिचरा खिलाफ कई शिकायतें हो चुकी हैं, ताजा जारी ट्रांसफर लिस्ट मुताबिक मिचरा को दीनानगर भेजा गया है, जबकि उनकी जगह तहसील पूर्वी में तैनात तहसीलदार कुलदीप सिंह को पश्चिम तहसील में तैनात किया गया है, इसी तरह गुरप्रीत सिंह को पूर्वी तहसील में कुलवंत सिंह की जगह और जसविंदर सिंह समराला, जगसीर सिंह को तहसीलदार पश्चिमी के साथ पूर्वी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि मनिंदर सिंह सिद्धू को सबरजिस्ट्रार जालंधर- 1 और परमजीत सिंह बरार को मलोट के साथ तहसीलदार बठिंडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News