सांसद मनीष तिवारी गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह में हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 01:44 PM (IST)

लुधियाना (रिंकू): पूर्व केंद्रीय मंत्री व श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी आज लुधियाना आने पर माडल टाऊन एक्टैंशन स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में नतमस्तक हुए जहां उनका गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य ग्रंथी भाई प्रधान सिंह ने सिरोपा भेंटकर सम्मान किया।

उनके साथ पंजाब कांग्रेस महासचिव पवन दीवान भी मौजूद रहे। तिवारी ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं जिन्हें खालसे की जन्मभूमि व नौंवे पातशाह श्री गुरुतेग बहादुर साहिब की ओर से बसाई गई नगरी श्री आनंदपुर साहिब की सेवा करने का मौका हलके की संगत की ओर से दिया गया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अमरजीत टिक्का, पंजाब कांग्रेस सचिव पलविंदर तगगड़, जिला कांग्रेस के महासचिव अवतार सिंह कंडा, उप प्रधान ओंकार चंद शर्मा व हरदेव सिंह मनकू मौजूद रहे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika