विधायकों की सलाह से खर्च होगा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम का फंड, रहेगा इस पर Focus

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 01:33 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत मिले फंड को खर्च करने से पहले विधायकों की सलाह ली जाएगी।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के फंड में से अब तक मशीनरी खरीदने के अलावा सड़कें बनाने व पानी - सीवरेज की लाइन बिछाने का काम करवाया गया है। इन प्रोजेक्टों की प्रोग्रेस रिव्यू करने के लिए कमिश्नर शेना अग्रवाल दुआरा मंगलवार को बी एंड आर ब्रांच, ओ एंड एम सेल व बागवानी शाखा के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। 

उन्होंने सभी प्रोजेक्टों को डेडलाइन के मुताबिक पूरा करने पर जोर दिया,जहां तक फेज 2 में मिलने वाले फंड का सवाल है उसके लिए योजना बनाने से पहले विधायकों की सलाह ली जाएगी। इसमें एंट्री प्वाइंट के अलावा मुख्य रूप से पार्कों व ग्रीन बेल्ट की कायाकल्प पर फोकस करने के लिए बोला गया है। इसी तरह सड़कों के किनारे खाली जगह व सेंट्रल व्रज में पौधारोपण के लिए साइट मार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News