पेच वर्क शुरू करने के साथ ही बदला हॉट मिक्स प्लांट का एक्सईएन, लंबे समय से काबिज हैं ऑफिसर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 12:11 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर में सडकों की खस्ता हालत में सुधार लाने के लिए नए सिरे से प्रीमिक्स बिछाने का काम शुरू होने तक लोगों को अस्थाई तौर पर राहत देने के लिए नगर निगम द्वारा पेच वर्क लगाने की जो मुहिम चालू की गई है, उसके एक हफ्ते के भीतर ही कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा हॉट मिक्स प्लांट का एक्सईएन बदल दिया गया है। इस संबंधी जारी ऑर्डर के मुताबिक सुरेंद्र सिंह की जगह संजीव शर्मा को लगाया गया है, जो इससे पहले लंबे समय से हॉट मिक्स प्लांट पर काबिज था । इसी तरह हॉट मिक्स प्लांट के एस ई का चार्ज भी काफी देर से प्रवीन सिंगला के पास है और एस डी ओ की भी लंबे समय से ट्रांसफर नहीं की गई।

 यह हो रही है चर्चा
बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों द्वारा लंबे समय से हॉट मिक्स प्लांट का चार्ज न छोड़ने को लेकर कई तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है जिसमें मुख्य रूप से यह कहा जाता है कि क्रेशर, तारकोल, रेत व डीज़ल की ज्यादातर डिलिवरी काग़ज़ों में ही हो जाती है। इसके अलावा मेटेरियल रिलीज करने से लेकर पेच वर्क लगाने का कोई रिकॉर्ड न होने की आड़ में ठेकेदारों को देने की ख़बरें भी सुनने को मिल रही हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News