Punjab : फिर बदला मौसम का मिजाज, शहर के कई इलाकों में हुई बारिश
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:07 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): महानगर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया व सुबह के समय आसमान में छाए घने बादलों के बाद दोपहर के समय शहर के कई इलाकों में जमकर बरसे बादलों के कारण मौसम सुहावना हो गया।
औद्योगिक महानगर के अधिकतर हिस्सों में हुई बरसात और चली ठंडी हवाओं के कारण लोगों को भयानक गर्मी से राहत मिली है। दिन के समय हुई तेज बारिश के कारण दोपहिया वाहन चालकों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि आने वाले 2 दिनों तक तेज धूप खिलने के कारण मौसम साफ रहेगा जबकि 10 मई को एक बार फिर शहर में बारिश होने सहित तेज हवाएं चलने की संभावना है।