रिश्वत लेकर अपराधियों को छोड़ने के लिए पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 09:33 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना में कथित रूप से 10.35 ग्राम हेरोइन और छह मोबाइल फोन रिश्वत के रूप में लेकर जेल से पांच अपराधियों को छोडऩे के लिए एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिरीक्षक (विशेष कार्य बल) आर के जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि यहां पुलिस थाना-2 के प्रभारी उप निरीक्षक अमनदीप सिंह को मंगलवार रात उनके निजी वाहन चालक के साथ गिरफ्तार किया गया, जो बिचौलिए का काम करता था। आईजीपी ने कहा कि एसएचओ ने बिना कार्रवाई किए अपराधियों को जेल से रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंह के पास से अपराधियों से मिली हेरोइन और छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। लुधियाना के पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कहा कि उप निरीक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News