ट्रक-मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 10:47 PM (IST)

अपरा (दीपा): गत रात्रि लगभग साढे 9 के करीब गांव रायेपुर अराईयां तहि. फिल्लौर में सथित फिलौर से शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) मु्ख र्माग पर वापरे एक भयानक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी मौत की खबर मिले ही इलाके भर में शोक की लहर फैल गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि लगभग साढे 9 वजे एक मोटरसाइकिल चालक अपने मोटरसाइकिल नंबर पी. बी. 08-3435 पर सवार होकर गांव नगर से घर को जा रहा था, कि फिल्लौर से नवांशहर मुख्य मार्ग पर सथित गांव रायेपुर अराईयां के बस अडडे के नजदीक उसकी नवांशहर साईड से आ रहे कोका कोला कंपनी के ट्रक नंबर पी. बी. 08 बी. वाई-5403 से भयानक टक्कर हो गई, जिस कारण मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मुतक का मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।

मृतक की पहिचान कमल (36) पुत्र चंनण राम वासी गांव मंडी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही ए. एस. आई. परमजीत सिंह चौंकी इंचारज लसाड़ा समेत पुलिस पार्टी घटना सथल पर पहुंच गए। पुलिस ने टरक के ड्राइवर को काबू करके हादसाग्रसत वाहनों को कब्जे में ले लिया व मुतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेजकर अगलेरी कानूंनी कारवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News