दर्दनाक  : सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौ''त, हादसा या Suicide?

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:08 PM (IST)

दोराहा (विनायक): अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक पर पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। यह दुर्घटना कल रात साहनेवाल और दोराहा रेलवे स्टेशनों के बीच  हुई है।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30-35 वर्षीय इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी चौकी दोराहा की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल खन्ना के शवगृह में रखवा दिया है।

पुलिस अधिकारी एएसआई रूपिंदरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें रात के समय सूचना मिली थी कि अंबाला से लुधियाना आ रही पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12413 की चपेट में एक युवक आ गया है। उन्होंने मृतक के हुलिए के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की लंबाई 5 फुट 6 इंच के करीब थी, जिसने सफेद टी-शर्ट, नीली जींस और एडिडास के जूते पहने हुए थे। जिसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। रेलवे पुलिस ने ऐसे किसी भी युवक के लापता होने या उसकी पहचान के संबंध में सूचना देने की अपील की है, ताकि मृतक के परिवार को सूचित किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News