7 दिन पहले पकड़े गए बदमाशों ने चोरी व लूटपाट की 8 वारदातें कबूली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 02:49 PM (IST)

लुधियाना(तरुण): 7 दिन पहले पकड़े गए 2 आरोपियों को थाना कोतवाली की पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो 8 और वारदातें हल हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर 8 मोबाइल, 5 हजार की नकदी, 2 दातर व 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के दोनों सदस्य पेशेवर है जोकि 50 से अधिक चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उक्त खुलासा पत्रकार सम्मेलन में ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह सिकंद, ए.सी.पी. वरियाम सिंह खैहरा व थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने किया। पकड़े गए आरोपी पंकज कुमार व मनोज कुमार निवासी न्यू कुंदनपुरी के रहने वाले हैं। 

शाही इमाम के सचिव से की थी लूट
18 मार्च 2018 की रात मन्ना सिंह कोठी के निकट जी.टी. रोड बुड्ढा नाला के पास शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान के सचिव मुस्तकीम के साथ इन्ही बदमाशों ने लूटपाट की थी। मुस्तकीम ने बताया कि बदमाशों ने गले पर दातर रख उससे 2 मोबाइल और 10 हजार की नकदी लूटी थी। इस दौरान एक कार को आती देख लुटेरे भाग गए। कार के जाने के बाद लुटेरे सुनसान जगह देख दोबारा उसके निकट आने लगे तो उसने लाइसैंसी पिस्तौल से फयार किए थे। जिसके बाद लुटेरे फरार हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News