धरने-प्रदर्शन को लेकर कमिश्नर की सख्ती, सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनों को नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी हाजरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 03:56 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम में हो रहे धरने-प्रदर्शन को लेकर कमिश्नर शेना अग्रवाल ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके तहत सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनों को नोटिस बोर्ड पर हाजरी लगानी होगी। यहां बताना उचित होगा कि सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनों द्वारा पक्के करने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। जिसके तहत वो कई दिनों से माता रानी चौक स्थित जोन ए आफिस के बाहर धरना लगाकर बैठे हुए हैं।

यह मुलाजिम नगर निगम प्रशासन की कोशिशों के बावजूद संघर्ष खत्म करने को तैयार नहीं हो रहे। जिसके मद्देनजर कमिश्नर ने ड्यूटी पर जाने की बजाय धरने में शामिल होने वाले मुलाजिमों पर शिकंजा कसने का फार्मूला अपनाया है।इस संबंधी जारी ऑर्डर में हेल्थ ब्रांच व ओ एंड एम सेल के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनों की ड्यूटी का वार्ड वाइस चार्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर हाजिरी लगाई जाए, जिससे गैर हाजरी लगने के डर से मुलाजिमों द्वारा धरने में जाने से परहेज किया जाएगा। इस फैसले को लागू करने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर पूनम प्रीत से लेकर चारों जोनों के एस ई, सेनेटरी इंस्पैकटरों, जे ई, एस डी ओ की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके बावजूद डयूटी से गैरहाजिर रहने वाले सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News